Police Disclosed In Jash Murder Case In Karnal|जश हत्याकांड समेत हरियाणा की खबरें|Jash Hatyakand

2022-04-16 3

#Karnal #Murder #Hatyakand #Jash #Anjali
Haryana में इस समय अगर किसी बात की सबसे अधिक चर्चा हो रही है तो वह है Masoom Jash का Murder Jass को उसी की Chachi ने गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया था। जश हत्याकांड को SP गंगाराम पूनिया ने साइको किलिंग बताया है। SP Poonia ने दावा किया है कि Anjali के पास Jash को मारने की कोई वजह नहीं थी। Chachi Anjali ने उसे न किसी रंजिश में मारा, न ही कोई विवाद था। SP Karnal ने कहा कि अंजलि CID Serial देख रही थी। सीरियल में Murder का सीन आया और उसे देखते-देखते ही अंजलि ने चार्जर के तार से जश का गला दबा दिया। अंजलि ने एक बार वायर ढीला भी किया और उस समय जश ठीक था। इसके बाद वह डर गई कि घर जाकर जश घटना के बारे में परिजनों को बताएगा तो उसका क्या होगा।


Videos similaires